हत्या कांड का हुआ ऐसे खुलासा, घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने मढ़ौरा थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या की गुत्थी को महज़ दो दिनों में सुलझा लिया है। पुलिस ने नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर की गई।
घटना 8 अक्टूबर 2025 की है, जब मढ़ौरा थाना को सूचना मिली कि ग्राम नौतन मठिया में सोनू कुमार (पिता स्व. सुनील कुमार) को कबाड़ी खाना के पास चाकू से हमला किया गया है। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा-1 के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। मृतक के परिजन के बयान के आधार पर मढ़ौरा थाना कांड संख्या 680/25 दर्ज किया गया।
अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने नामजद अभियुक्त विकास मांझी (पिता स्व. देवचंद्र मांझी, साकिन खोड़ी पाकड़, थाना-अमनौर) को हिरासत में लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपराध स्वीकार किया और अपने निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगा चाकू बरामद कराया।
बरामद चाकू और घटनास्थल की जांच FSL टीम द्वारा की जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सारण पुलिस ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेजी से और निष्पक्ष रूप से जारी रहेगी।
---
Saran Police News, Madhoura Murder Case, Bihar Crime News, Vikas Manjhi Arrested, Saran SSP Kumar Ashish, Bihar Police Investigation

