मांझी विधानसभा से जन सुराज के उम्मीदवार वाई.वी. गिरी 16 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, कहा – “जनता ही हमारा गठबंधन”
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जन सुराज पार्टी ने मांझी विधानसभा क्षेत्र से पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष यदुवंश गिरी (वाई.वी. गिरी) को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने मंगलवार को दाउदपुर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में घोषणा की कि वे 16 अक्टूबर को छपरा में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
वाई.वी. गिरी ने कहा कि मांझी की जनता उनके साथ है और उनका मुकाबला किसी से नहीं है। उन्होंने दावा किया कि इस बार मांझी की जनता परिवर्तन के लिए तैयार है और कुल मतदान का 60 प्रतिशत वोट जन सुराज पार्टी के पक्ष में जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की कि वे नामांकन के दिन बड़ी संख्या में छपरा पहुंचकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करें।
उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमों में जन सुराज के बढ़ते जनाधार से खलबली मची हुई है, इसी कारण अब तक किसी गठबंधन ने मांझी सीट से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बच्चा राय ने कहा कि जन सुराज का गठबंधन किसी राजनीतिक दल से नहीं, बल्कि जनता से है। नामांकन रैली में भारी जनसमूह शामिल होगा, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि मांझी की जनता किसके साथ है।
कार्यक्रम में मन्नान खान, विनोद मांझी, उमेश तिवारी, राजू भारती, चन्द्रदेव मांझी, डॉ. मनोज कुशवाहा, रोहित गिरी, नीरज गिरी समेत कई पार्टी पदाधिकारी और समर्थक उपस्थित थे।
मांझी विधानसभा चुनाव 2025, जन सुराज पार्टी उम्मीदवार, वाईवी गिरी जन सुराज, बिहार चुनाव नामांकन, छपरा न्यूज, सारण राजनीति, बिहार विधानसभा अपडेट, मांझी जन सुराज प्रत्याशी, जन सुराज पार्टी सारण, बिहार पॉलिटिक्स न्यूज.

