सारण: RAF ने फ्लैग मार्च के साथ पूरा किया पाँच दिवसीय जन-जागरण अभियान
सारण (बिहार): सारण जिले के मसरख थाना परिसर में गुरुवार को 114 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) द्वारा चलाया गया पाँच दिवसीय जन-जागरण एवं फ्लैग मार्च अभियान सम्पन्न हुआ। 14 से 18 सितम्बर तक आयोजित इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों के बीच शांति, सहयोग और सुरक्षा का संदेश पहुँचाना था।
अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैठकों का आयोजन किया गया और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इससे जनता को यह भरोसा दिलाया गया कि किसी भी परिस्थिति में RAF उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है।
अभियान के अंतिम दिन मसरख थाना परिसर में समाजसेवियों, शांति समिति के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में बैठक की गई। इस दौरान लोगों से शांति बनाए रखने और पुलिस व RAF को हर स्थिति में सहयोग देने की अपील की गई। बैठक में RAF कमांडर श्री पुनीत कुमार भारद्वाज (डिप्टी कमांडेंट), थाना प्रभारी व निरीक्षक ड्यूटी प्रभात कुमार पंकज भी मौजूद रहे।
बैठक के उपरांत RAF द्वारा थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया, जिसमें आम लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। कमांडर श्री पुनीत कुमार भारद्वाज ने कहा कि पाँच दिनों तक चले इस अभियान में नागरिकों तक शांति, सहयोग और सुरक्षा का संदेश पहुँचाया गया है और जनता का उत्साहपूर्ण सहयोग इसकी सफलता का प्रमाण है।