रात में खिड़की तोड़ चोरों ने उड़ाए जेवर और नकद, दंपत्ति सोते रहे बेखबर

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: बुधवार की रात मांझी थाना क्षेत्र के मियाँ पट्टी गांव में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। गांव निवासी हरिनाथ मांझी के घर की खिड़की के रास्ते अंदर घुसे चोर हजारों रुपये मूल्य के जेवर, कपड़े और नकद लेकर फरार हो गए। सुबह जब दंपत्ति की नींद खुली तो घर का दरवाजा खुला देखकर उनके होश उड़ गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मांझी थाना पुलिस डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। चोरों द्वारा घर के उत्तर तरफ खेत में फेंके गए टूटे बक्से की भी पड़ताल की गई। इसी दौरान पुलिस ने पास के ही राजू शर्मा के बंद घर की भी जांच की, जहां कमरों के ताले काटकर चोरी का प्रयास किया गया था। हालांकि डॉग स्क्वायड टीम जांच में कोई सफलता हासिल नहीं कर सकी और खाली हाथ लौटना पड़ा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार देर शाम तक पीड़ित परिवार की ओर से थाना में कोई लिखित आवेदन दर्ज नहीं कराया गया था।