मांझी विधानसभा से नसीम अहमद ने आजाद समाज पार्टी का सिम्बल लेकर किया चुनावी आगाज़, कहा– “जनता का आशीर्वाद मिला तो करूंगा सर्वांगीण विकास”
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी रण का बिगुल बज चुका है। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का सिम्बल लेकर पटना से मांझी पहुँचे नसीम अहमद का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। उत्साह से लबरेज समर्थकों ने उन्हें अपने कंधों पर उठाकर नारे लगाए और चुनावी माहौल को गरमा दिया।
पत्रकारों से बातचीत में नसीम अहमद ने कहा कि मांझी के रण में सबसे पहले चुनाव चिन्ह (सिम्बल) उन्हें ही मिला है और अब वे जनता के बीच पूरी मजबूती से उतरेंगे। उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो मांझी का प्रतिनिधित्व कर यहां का सर्वांगीण विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी।
महागठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दलित, महादलित और अल्पसंख्यकों का मोहभंग हो चुका है। वहीं एनडीए पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वे अभी दीपक जलाकर प्रत्याशी खोजने में लगे हैं। उन्होंने मांझी के माकपा विधायक पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे अगड़ों-पिछड़ों को आपस में उलझाकर राजनीति की रोटियां सेंकते रहे हैं और जनता के सुख-दुख से उनका कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा विधायक ने जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के बजाय अपना ही विकास करने पर ध्यान दिया है।