खबर का असर: मांझी नगर पंचायत ने जर्जर सड़क की मरम्मती शुरू की
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के बलिया मोड़ से लेकर बहोरन सिंह के टोला तक लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क जो लंबे समय से टूट-फूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी, अब चकाचक होने जा रही है। नगर पंचायत ने रविवार को इस सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया।
उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय की मौजूदगी में गड्ढानुमा सड़क पर रोड़ा, मिट्टी आदि डालकर समतलीकरण की शुरुआत की गई। इससे पहले जर्जर सड़क की बदहाली को लेकर हिन्दुस्तान सहित कई स्थानीय समाचार पोर्टल्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।
बताते चलें कि इस सड़क पर आए दिन ऑटो और टोटो पलट जाते थे, जिससे यात्री और राहगीर अक्सर घायल हो जाते थे। अब मरम्मती कार्य शुरू होने से वाहन चालकों और आम लोगों ने राहत की सांस ली है और नगर पंचायत प्रशासन का आभार जताया है।