Darbhanga में BPSC शिक्षिका की हत्या: दामाद और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप, शादी को 6 महीने हुए थे
दरभंगा में 25 वर्षीय BPSC शिक्षिका पुष्पा कुमारी का शव खेत में मिला। पिता ने आरोप लगाया दामाद और परिवार ने शादी के 6 महीने बाद हत्या की।
दरभंगा (बिहार) (Darbhanga, Bihar): दरभंगा के डुमरी रोड पर 25 वर्षीय BPSC शिक्षिका Pushpa Kumari का शव उनके ससुराल के पीछे पानी भरे खेत में पाया गया। मृतका के पिता Pramod Kumar Sahu का आरोप है कि दामाद Pramod Prasad, सास, ससुर और अन्य ने मिलकर हत्या की। पुष्पा की शादी इस साल मार्च में हुई थी।
Police Update: बिरौल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। SDPO प्रभाकर तिवारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे। पुलिस जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी है।
Family Protest: पुष्पा के परिजन ने सड़क जाम कर विरोध जताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। यह मामला dowry-related violence और family crime in Bihar की गंभीरता को उजागर करता है।