मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया 8328.82 करोड़ की 25 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
मधुबनी (बिहार): माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मधुबनी जिले के सिरसिया-परसाही में आयोजित विशेष कार्यक्रम में कुल 8,328.82 करोड़ रुपये की लागत वाली 25 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इन योजनाओं में 9 परियोजनाएँ (लगभग 81.74 करोड़ रुपये की लागत) उद्घाटन के लिए तथा 16 परियोजनाएँ (लगभग 8,247.08 करोड़ रुपये की लागत) नए शिलान्यास के लिए शामिल हैं।
यह कदम प्रगति यात्रा के दौरान मधुबनी जिले के लिए घोषित विकासात्मक योजनाओं को जमीन पर उतारने की दिशा में माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं न सिर्फ़ क्षेत्रीय बुनियादी ढाँचे को मजबूत करेंगी, बल्कि लोगों को प्रत्यक्ष लाभ देंगी और मधुबनी की विकास दर को नई गति प्रदान करेंगी।
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने एक संवाद सत्र में पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं/सहायिकाओं सहित अन्य लाभुकों से सीधे संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि योजनाओं को पूरी पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए।
मुख्यमंत्री ने साथ ही यह भी कहा कि मधुबनी की भौगोलिक स्थिति, सांस्कृतिक महत्व और मिथिला की पहचान को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार इस क्षेत्र को बुनियादी संरचना, पारिस्थितिकी और शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी सेवाओं की दृष्टि से विशेष प्राथमिकता देगी।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री संजय कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
विश्लेषण एवं पृष्ठभूमि
बिहार राज्य में बड़े पैमाने पर विकास परियोजनाओं की संख्या इस साल और बढ़ी है।
मधुबनी, जो मिथिला क्षेत्र का एक प्रमुख जिला है, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक व पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण है। विगत वर्षों में राज्य सरकार ने इस क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी है।
ऐसे उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को न केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर (सड़क, विद्युत, जल संसाधन आदि) बल्कि मानव संसाधन, सामाजिक कल्याण और स्वास्थ्य-शिक्षा क्षेत्रों में भी असरदार माना जाता है।
मधुबनी एवं मिथिला क्षेत्र में स्वदेशी सांस्कृतिक धरोहर, लोक परंपराएँ और पर्यटन संभावनाएँ हैं— जिनका विकास “मधुबनी मॉडल” के ज़रिये राज्य सरकार आगे बढ़ाने की दिशा ले सकती है।