माँ दुर्गा के नौ रूपों का सजीव रूपांकन, बच्चों ने जगाई आस्था और उल्लास
नन्हें स्वरूपों संग टाइनी टाट्स में नवरात्रि Dandiya Celebration
सिवान (बिहार): नवरात्रि 2025 के पावन अवसर पर टाइनी टाट्स प्ले स्कूल, मैरवा में एक भव्य Navratri Celebration का आयोजन किया गया। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने माँ दुर्गा के नौ रूपों का सजीव रूपांकन (Nine Forms of Maa Durga) प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
नन्हें-मुन्नों ने पारंपरिक वेशभूषा और आकर्षक सज्जा के साथ मंच पर शैलपुत्री (Shreaanvi Anand), ब्रह्मचारिणी (Ayushi Jaiswal), चंद्रघंटा (Prachi Barnwal), कूष्मांडा (Arya Jaiswal), स्कंदमाता (Trisha Barnwal), कात्यायनी (Aditi), कालरात्रि (Ayachi Singh), महागौरी (Avni Barnwal) और सिद्धिदात्री (Prisha Barnwal) का रूप धारण कर सभी में आस्था और श्रद्धा की भावना जगाई।
बच्चों ने माँ दुर्गा की सजावट के बीच bells and conch (ghanti & shankh) बजाकर आरती की, और तत्पश्चात Dandiya Dance प्रस्तुत कर पूरे कार्यक्रम स्थल को ऊर्जा और उल्लास से भर दिया।
विद्यालय की प्राचार्या प्रीति सिंह ने बताया कि ऐसे cultural programs बच्चों में भारतीय संस्कृति, परंपरा और आस्था के प्रति जुड़ाव को बढ़ाने के साथ-साथ आत्मविश्वास और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम में निष्का बरनवाल, आरव गुप्ता, अनमोल, नैतिक जायसवाल, अभिनंदन कुमार, मयंक जायसवाल, अंश गुप्ता, विवान पांडे, विराज पांडे, आद्विक, शिवांश कुमार, साक्षी गुप्ता, श्रेयांश, दिव्यांश, दीपांश, अक्षित जायसवाल, सिया बरनवाल, अंशी जायसवाल, आयांश राज, आराध्या, एलिजा, मशीन गुप्ता, नित्या, दृश्य बरनवाल, हमजा बाबू, सात्विक जायसवाल, ज्योति बरनवाल, कुंज सहित कई बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे। साथ ही शिक्षिकाएँ रोशनी बरनवाल, सोनम जायसवाल, सोनाली गुप्ता, शिवांगी वर्मा, चंदा देवी और अन्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।