हसनपुरा में राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन कर जताई नाराज़गी
सिवान (बिहार): प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में सोमवार को हसनपुरा में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकालते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की गरिमा और सम्मान के प्रतीक हैं और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने राहुल गांधी की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुतला दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने प्रधानमंत्री की गरिमा की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।