विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण सह बैठक आयोजित
सिवान (बिहार): आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार को सिसवन प्रखण्ड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन के सभागार में सेक्टर अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अगुवाई बीडीओ राजेश कुमार ने की, जबकि प्रशिक्षण सीओ पंकज कुमार द्वारा दिया गया।
सीओ ने बताया कि प्रखंड के कुल 134 बूथों के लिए 13 सेक्टर दंडाधिकारी बनाए गए हैं, जिन्हें चुनाव कार्यों से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सेक्टर अधिकारियों का मुख्य कार्य हर बूथ पर एएमएफ (एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी) की व्यवस्था का जायजा लेना होगा। इसमें मतदान केंद्रों पर रोशनी, चापाकल, शौचालय, रैंप और चाहरदिवारी जैसी मूलभूत सुविधाओं की जांच शामिल है।
इसके अलावा सुरक्षा बलों के ठहराव स्थल पर भी एएमएफ की स्थिति का रिपोर्ट तैयार करना उनकी जिम्मेदारी होगी। संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान करना, जहां किसी वर्ग या परिवार विशेष को मतदान करने में असुविधा होती हो, भी उनके कार्यों में शामिल रहेगा। मतदान से जुड़े आधा दर्जन से अधिक बिंदुओं पर उन्हें विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर बीसीओ अभय आनंद, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुशील कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

