विधानसभा चुनाव को लेकर सिसवन थाना पुलिस ने मतदान केंद्रों का किया भौतिक सत्यापन
सिवान (बिहार): आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सिसवन थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान पुलिस ने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की बारीकी से जांच की।
सत्यापन के क्रम में बिजली की उपलब्धता और उसकी व्यवस्था, पेयजल की स्थिति, शौचालयों की उपलब्धता व स्वच्छता, भवन की स्थिति तथा सुरक्षा संबंधी पहलुओं का निरीक्षण किया गया। पुलिस ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि मतदान के दिन किसी भी मतदाता को असुविधा न हो और मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तथा पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हो सके।
सिसवन थाना पुलिस की यह पहल आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को और सुदृढ़ बनाने तथा मतदाताओं को सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

