जंगल में अचानक पैराशूट से उतर कर फरार हुआ अज्ञात व्यक्ति, मचा हड़कंप!
सारण (बिहार): कोपा थाना क्षेत्र के बनकटा जंगल में रविवार को अचानक पैराशूट से एक अज्ञात व्यक्ति उतरने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पैराशूट से उतरे व्यक्ति ने पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही रस्सी काट दी और जंगल की ओर फरार हो गया।
बिहार में आतंकी अलर्ट के बीच छपरा जिले के कोपा थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जाता है कि एक निजी स्कूल के पीछे जंगल में रहस्यमयी पैराशूट जैसी वस्तु मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।
सूचना मिलते ही कोपा एडिशनल थानाध्यक्ष अजित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जंगल की घंटों तक छानबीन कराई। पुलिस ने घटनास्थल से करीब 50 मीटर लंबी प्लास्टिक की रस्सी बरामद की, जो कथित पैराशूट से बंधी हुई थी। शुरुआती जांच के बाद मामला रहस्यमयी पैराशूट का नहीं बल्कि एक चुनावी प्रचार गुब्बारे का निकला। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह राहुल गांधी के प्रचार से संबंधित गुब्बारा था, जो हवा के तेज बहाव के कारण जंगल में आ गिरा था।
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। हालांकि अचानक हुए इस वाकये से लोगों में कुछ समय तक दहशत का माहौल बना रहा। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

