इसुआपुर में सड़क हादसे में गर्भवती महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम
सारण (बिहार): इसुआपुर थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव स्थित एसएच-90 पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि अनियंत्रित ट्रक महिला के ऊपर से गुजर गया और चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना में मृत महिला की पहचान पिपरहियां वार्ड नंबर-15 निवासी गोविंदा महतो की 32 वर्षीय पत्नी अलका देवी के रूप में हुई है।
अलका देवी की मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है और लोग प्रशासन से आरोपी वाहन चालक को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।