29 पेटी अवैध शराब जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में अवैध कारोबार और संगठित अपराध पर नकेल कसने के अभियान के तहत नरसिंहपुर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। थाना तेंदूखेड़ा और करेली पुलिस की संयुक्त टीम ने नाकेबंदी कर 29 पेटी अवैध देशी मसाला और अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद शराब की मात्रा 262.92 बल्क लीटर है, जिसकी कीमत करीब 1.80 लाख रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। इसके बाद दोनों थानों की टीमों ने संयुक्त रूप से रणनीति बनाकर नाकेबंदी की और संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने एक हुंडई आई-10 कार (क्रमांक एमपी 20 ZQ 1522) को पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में शराब लदी हुई थी।
पुलिस ने मौके से आरोपी डेलन मल्लाह (निवासी रामपिपरिया, थाना कोतवाली, जिला नरसिंहपुर) को गिरफ्तार किया, जबकि आरोपी धनराज लोधी निवासी तेंदूखेड़ा और एक अन्य आरोपी निवासी समनापुर (चिनकी) फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
मामले में धारा 34(2), 42 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा निरीक्षक सौरभ पटेल, उपनिरीक्षक श्रीराम रघुवंशी, अनिल तिवारी, आरक्षक मनोज पटेल, सतेन्द्र बेन, कर्मवीर, लखनलाल, हेमंत लोधी, संजय ठाकुर सहित थाना करेली के उपनिरीक्षक अभिषेक जैन, विजय धुर्वे, रोहित पटेल, आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, राजेश नंदा, राजेश बागरी, सैनिक सुनील शर्मा और यातायात विभाग के पप्पू ठाकुर ने सराहनीय भूमिका निभाई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. मीना ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की प्रशंसा की और आगे भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए।