मंत्री अशोक चौधरी ने रखी विकास की उपलब्धियां, रणधीर सिंह के समर्थन में गूंजे नारे
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोपा में सोमवार को ग्रामीण पथ कार्यारंभ को लेकर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के विकास कार्यों को जनता के बीच रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष अफताब आलम ने की।
मंत्री डॉ. चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश ने शिक्षा, कृषि, सड़क और रोजगार सहित कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि पहले पटना से छपरा जाने में पांच से छह घंटे का समय लगता था, जबकि आज यह दूरी महज दो घंटे में तय हो जाती है। यह गठबंधन सरकार की देन है। उन्होंने छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से मिल रही सहूलियत और किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का भी उल्लेख किया।
इस अवसर पर उन्होंने रिमोट के माध्यम से कई सड़कों का उद्घाटन भी किया। वहीं, मंच से रणधीर सिंह के समर्थन में जनता ने जमकर नारे लगाए। लोगों ने मांग की कि मांझी विधानसभा से रणधीर सिंह को टिकट दिया जाए और इस बार विधानसभा भेजने का काम जनता करेगी। जैसे ही रणधीर सिंह ने माइक संभाला, पूरा पंडाल नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित विटु सिंह, केशव सिंह, अख्तर अली, मनोज सिंह, विजय सिंह, निरंजन सिंह समेत हजारों लोग उपस्थित थे। इस दौरान रणधीर सिंह ने मंत्री अशोक चौधरी को चांदी का मुकुट भेंट कर सम्मानित किया और मंत्री ने वही मुकुट रणधीर सिंह को पहनाकर उनका सम्मान बढ़ाया।

