शराब के नशे में धुत भाजपा नेता व बीडीसी सदस्य गिरफ्तार
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी प्रखंड के घोरहट पंचायत के पंचायत समिति सदस्य एवं सारण जिला भाजपा के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्यारे अंगद को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर शाम वे मांझी थाना बाजार के समीप नशे की हालत में अपनी बाइक खड़ी कर शोरगुल मचा रहे थे। इसी दौरान डायल 112 की पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई और आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद छपरा न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।