मांझी: सड़क जर्जर, राहगीर परेशान, बनी हादसों का कारण
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी-छपरा मुख्य मार्ग पर मांझी चट्टी से बलिया मोड़ तक की सड़क पूरी तरह उखड़कर जर्जर हो गई है। जगह-जगह बने गड्ढों में बरसात का पानी भर जाने से आए दिन ऑटो और टो-टो पलटने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे यात्री और राहगीर घायल हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर बने असंख्य गड्ढों से उठती धूल और कीचड़ के कारण राहगीरों का चलना-फिरना बेहद कठिन हो गया है। लोग आशंका जता रहे हैं कि सड़क की इस बदहाली के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।