कटिहार में टोटो से टकराकर महिला की मौत, परिजनों में चीत्कार!
ब्यूरो रिपोर्ट – रूपेश मिश्रा, कटिहार (बिहार)
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार: मनसाही थाना क्षेत्र के चकमन गांव की रहने वाली ममता देवी (पति संतोष साह) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। ममता देवी सोमवार को किसी काम से अकेली कटिहार आई थीं। शाम करीब चार बजे शहीद चौक के पास सड़क पार करने के दौरान एक टोटो से टकराकर गिर गईं। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत उन्हें कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज शुरू हुआ।
इलाज के दौरान परिजनों को सूचना दी गई और वे अस्पताल पहुंचे। हालत बिगड़ने पर ममता देवी को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन देर रात करीब 10 बजे एम्बुलेंस में ही उनकी मौत हो गई। इस घटना में नगर थाना पुलिस ने दुर्घटना करने वाले टोटो को अपने कब्जे में ले लिया है।
मृतका अपने पीछे चार छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं। पति संतोष साह रोज़ी-रोटी की तलाश में बाहर रहते हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है।