स्व. कलावती देवी का श्राद्धकर्म सम्पन्न, गांव भर में उमड़ा श्रद्धा और भावनाओं का सैलाब
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के ताजपुर गांव में शुक्रवार को श्रद्धा और संवेदना का अनोखा दृश्य देखने को मिला। गांव की आदरणीया एवं संस्कारी महिला स्व. कलावती देवी के श्राद्धकर्म में न केवल परिजन बल्कि पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों से लोग उमड़ पड़े। गमगीन माहौल में जब लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तो वातावरण भावविह्वल हो उठा।
श्रद्धांजलि सभा में पुत्र आचार्य धनंजय दुबे, डॉ. हरेराम दुबे और राधेश्याम दुबे ने नम आँखों से माता को स्मरण करते हुए उन्हें अपने जीवन की प्रेरणा बताया। इस अवसर पर जदयू नेता रणधीर सिंह, प्रो. जनार्दन सिंह, सत्येंद्र सिंह, शिक्षक बी.के. भारतीय, संजय सिंह, गायक एवं शिक्षक रत्नेश रतन, अनिल सिंह, सतीश सिंह, बबलू सिंह, रंजय सिंह, राजेश सिंह, अधिवक्ता अजय सिंह, जदयू नेता निरंजन सिंह, दिशु दुबे, शुभम तिवारी सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने उनकी स्मृतियों को नमन किया।
वक्ताओं ने कहा कि स्व. कलावती देवी केवल एक गृहणी नहीं थीं, बल्कि अपने संस्कार, सादगी और सहजता के कारण समाज की धुरी थीं। उनका व्यक्तित्व ऐसा था जिसने हर मिलने वाले को अपनत्व का एहसास कराया। वे एक ऐसी मिलनसार और सहृदय महिला थीं, जिनके दरवाजे सबके लिए खुले रहते थे।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों ने कहा कि उनका जाना गांव और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। हालांकि वे अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी सीख, उनके आदर्श और उनके संस्कार समाज को पीढ़ियों तक राह दिखाते रहेंगे। उनका स्मरण लोगों के जीवन में प्रेरणा का दीपक जलाता रहेगा।