हिन्दी दिवस पर सेंट पॉल्स कैथेड्रल मिशन कॉलेज में हुआ भव्य समारोह, विजेताओं को किया गया सम्मानित
कोलकाता, 19 सितम्बर 2025
आई.क्यू.ए.सी. एवं सेंट पॉल्स कैथेड्रल मिशन कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी दिवस समारोह बड़े उत्साह और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के टीचर-इन-चार्ज डॉ. सुद्दीप्त मिद्दे ने प्रार्थना से की और अपने संबोधन में कहा कि भाषा के बिना व्यक्ति और समाज का उत्थान संभव नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हिन्दी आज वैश्विक भाषा बनने की राह पर है और भारत के विकास में इसकी अहम भूमिका है।
हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कमलेश कुमार पाण्डेय ने स्वागत भाषण में कहा कि हिन्दी हमारी जातीय अस्मिता और पहचान की भाषा है। उन्होंने बताया कि भूमंडलीकरण के इस दौर में जहां अनेक भाषाएँ विलुप्त हो रही हैं, वहीं हिन्दी संचार की सशक्त भाषा के रूप में मीडिया और जनजीवन में लगातार मजबूत हो रही है। अंग्रेजी के बाद हिन्दी तेजी से संपर्क भाषा के रूप में विकसित हुई है। फिजी, मारीशस जैसे देशों में यह राजभाषा है और विश्वभर में हिन्दी में साहित्य सृजन जारी है।
हिन्दी दिवस पर काव्य-आवृत्ति, कविता पोस्टर, आशु भाषण, वाद-विवाद और सृजनात्मक लेखन जैसी विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में रोहित मिश्रा, निकिता शर्मा, पलक सिंह, सुमन गोंड, सोनू महतो, अमरनाथ राय, साक्षी कुमारी और अंशु ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किए।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. आरती यादव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. परमजीत कुमार पंडित ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रो. झेलम घोष, प्रो. प्रीतम रजक समेत कई प्राध्यापकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में गंगा लोध, जितेन्द्र नायक और अन्य विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।