स्वच्छता कर्मियों का धरना, अनिश्चितकालीन हड़ताल से प्रभावित हुई सफाई व्यवस्था
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर छल करने का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।
स्वच्छता कर्मियों ने स्थायी नियुक्ति, मानदेय में वृद्धि और बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। उनका कहना है कि लंबे समय से सरकार केवल आश्वासन देती आ रही है, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।
धरनास्थल पर मौजूद स्वच्छता कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर तेज किया जाएगा।
हड़ताल के कारण सिसवन क्षेत्र में स्वच्छता कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गया है। जगह-जगह गंदगी और कचरे के ढेर लगने लगे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।