जदयू कार्यकर्ताओं की बाइक रैली, दारौंदा सम्मेलन के लिए दिखी एकजुटता
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के छितौली से जदयू कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जोरदार बाइक रैली निकाली। यह रैली दारौंदा में आयोजित होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए निकाली गई। रैली का नेतृत्व जदयू नेता अजय सिंह ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अपनी एकजुटता और संगठन की ताकत का प्रदर्शन किया। इस रैली ने पूरे इलाके में चुनावी माहौल को और गर्मा दिया। बताया जा रहा है कि दारौंदा में होने वाले सम्मेलन में एनडीए के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे, जहां आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी और जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी।