असामाजिक तत्वों को चेतावनी, आरएएफ का फ्लैग मार्च
गृह मंत्रालय के निर्देश पर आरएएफ की पहल – शांति और सुरक्षा का भरोसा
सारण (बिहार): सारण जिले के मुफस्सिल थाना परिसर में मंगलवार को 114 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) ने शांति समिति, समाजसेवियों और स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की। इस बैठक का उद्देश्य पुलिस-पब्लिक संबंधों को मजबूत करना और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में जनसहयोग को सुनिश्चित करना रहा।
बैठक के बाद रैपिड एक्शन फोर्स ने थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी बल के इस प्रयास की सराहना की और इसे विश्वास बढ़ाने वाला कदम बताया।
डिप्टी कमाण्डेन्ट श्री पुनीत कुमार भारद्वाज ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स, सीआरपीएफ की विशेष इकाई है, जिसे दंगों, भीड़ नियंत्रण और आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए गठित किया गया है। यह ‘शून्य प्रतिक्रिया बल’ है, जो संकट की घड़ी में तुरंत कार्रवाई कर नागरिकों में सुरक्षा और विश्वास की भावना पैदा करती है। उन्होंने कहा कि RAF न केवल देश के भीतर बल्कि संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है।
इस आयोजन को कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और समाज में शांति का संदेश देने की एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।