बीडीओ ने बीएलओ की बैठक ली, मतदाता सूची के अद्यतन पर जोर
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रपत्र संख्या 6, 7 और 8 का शत-प्रतिशत निष्पादन तथा अभिलेख संधारण को सुनिश्चित करना रहा।
बैठक में उपस्थित बीएलओ ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची अद्यतन कार्य और उससे संबंधित चुनौतियों पर चर्चा की। इस दौरान बीडीओ राजेश कुमार ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे मतदाता सूची की बारीकी से जांच करें और जहां आवश्यक हो, तुरंत सुधारात्मक कदम उठाएँ।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए मतदाता सूची का सही और अद्यतन होना अत्यंत आवश्यक है। बीडीओ ने यह भी निर्देश दिया कि बीएलओ घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ें और मृतक या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की कार्रवाई करें।
बैठक में सभी बीएलओ की सक्रिय भागीदारी देखी गई और उन्होंने आश्वासन दिया कि दिए गए निर्देशों का पालन पूरी जिम्मेदारी से करेंगे।