राजस्व महा अभियान का शिविर, चार सौ से अधिक आवेदन जमा
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के नया गाँव पंचायत में मंगलवार को राजस्व महा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही और लगभग चार सौ ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए गए।
राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुना और जमाबंदी त्रुटि सुधार, दाखिल-खारिज, नामांतरण सहित कई राजस्व मामलों का निपटारा किया। इस दौरान आवेदकों ने बताया कि शिविर के माध्यम से उन्हें अपने कार्यों के समाधान का सहज अवसर मिला है और अब उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
राजस्व कर्मचारियों ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका निष्पादन करने का भरोसा दिलाया। शिविर में उमड़ी भीड़ ने अभियान की सफलता को दर्शाया और लोगों ने कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए ताकि आमजन की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान हो सके।