पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता, मोटरसाइकिल शोरूम का शातिर चोर गिरफ्तार
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना प्रभारी गौरव चाटे और उनकी टीम ने मोटरसाइकिल शोरूम में चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान ग्राम घाटपिंडरई निवासी इरफान खान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 208 बैटरियां, मिरर, हेडलाइट, अन्य सामान और नगदी 98 हजार रुपये बरामद किए हैं। बरामद सामग्री की कुल कीमत करीब 4 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली में प्रार्थी अबरीश दुबे निवासी नरसिंहपुर की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोज गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उप निरीक्षक मनीष मरावी, आरक्षक पंकज राजपूत, जितेंद्र सिंह, रोहित चंपुरिया, महेंद्र ठाकुर तथा सायबर सेल से मुख्य आरक्षक कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने टीम की इस सराहनीय कार्यवाही की प्रशंसा की है।