मांझी के रनपट्टी गांव में हथियारबंद चोरों का आतंक, परिवार से मारपीट कर हजारों की संपत्ति लूटी
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के चेफुक पंचायत के रनपट्टी गांव में गुरुवार की देर रात हथियारबंद चोरों ने एक घर में धावा बोलकर लूटपाट की तथा चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना में पीड़ित परिवार के सदस्य घायल हो गए और चोर नकदी व कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
गृहस्वामी चंद्रिका महतो ने बताया कि वह अपने मवेशी के पास सो रहे थे, तभी करीब चार की संख्या में अज्ञात चोर घर में घुस आए। चोरों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान विरोध करने पर चोरों ने चाकू से हमला कर चंद्रिका महतो को घायल कर दिया।
चोर घर से लगभग 15 से 20 हजार रुपये नगद और तीनों बेटियों के कीमती सामान लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।