छपरा में ट्रक की टक्कर से कार 100 मीटर उछली, महिला की मौत, चार घायल
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा थाना क्षेत्र के माने ढाला के समीप गुरुवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार लगभग 100 मीटर तक उछलकर सड़क किनारे बने पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी और पलट गई।
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार का शीशा तोड़कर अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस की 112 नंबर की टीम भी पहुंची और सभी घायलों को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना में गोपालगंज जिले के हथुआ निवासी 65 वर्षीय खोदाया खातून की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कार सवार लोग पटना से इलाज कराकर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।