“पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह ने चेफुल पंचायत में जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, समाधान का भरोसा दिया”
सारण (बिहार): मांझी प्रखण्ड के चेफुल पंचायत में पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने अपने क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से डोर टू डोर मिलकर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनके जीवन में हो रहे बदलावों पर चर्चा की। पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह ने चेफुल पंचायत के कटोखर, महमदपुर, चेफुल, इमादपुर, बिन्द टोलिया, इमादपुर मियापट्टी, उड़ियांनपुर तथा रणपट्टी सहित कई गांवों में जदयू कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र भ्रमण किया और ग्रामीणों की समस्याओं को समझा।
ग्रामीणों ने इस दौरान बताया कि वे आज भी पक्की नाली, सड़क और नलजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। कई स्थानों पर बिजली के जर्जर और खुले तार देखकर लोगों ने अपनी सुरक्षा की चिंता जताई। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जदयू नेताओं ने सभी मुद्दों को सूचीबद्ध किया और स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही संबंधित विभागों को जानकारी देकर यथाशीघ्र समाधान की दिशा में कदम उठाया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से जदयू जिला सचिव सुनील कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह, धर्मदेव सिंह, अग्नि देव प्रसाद, शिवनाथ विन्द, संत सिह, मनोज सिंह, मोहन देव, संजीत सिह और अमित सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को समझा और उनके समाधान में सहयोग का आश्वासन दिया।