मांझी नगर पंचायत में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की प्रभावशाली शुरूआत
सारण (बिहार): मांझी नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष नीतू सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया, स्वच्छता पदाधिकारी सुमन कुमारी और स्वच्छता साथी ने संयुक्त रूप से नगर पंचायत कार्यालय और मांझी प्रखंड मुख्यालय के परिसर की साफ-सफाई का कार्य किया। कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कार्यालय और प्रखंड मुख्यालय के परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के साथ-साथ पंचायत के लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
उन्होंने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार चलेगा और इस अवधि में नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान उन स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां कचरा अधिक जमा होता है। इसके अलावा, स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों जैसे सामूहिक सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों और सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण भी किया जाएगा।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि साफ-सफाई केवल एक आदत नहीं, बल्कि स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इसे नियमित रूप से अपनाया जाए। इस अवसर पर नगर पंचायत के कर्मचारी और स्थानीय नागरिक रिशु चौधरी, उपेंद्र चौधरी, रितेश प्रकाश, आदित्य यादव और अनिरुद्ध सिंह उपस्थित रहे और उन्होंने मिलकर अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
इस पहल से न केवल नगर पंचायत क्षेत्र स्वच्छ और हरियालीपूर्ण बनेगा, बल्कि प्रदूषण कम करने और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में भी मदद मिलेगी।