राजद नेता सुधांशु रंजन ने शीतलपुर में ड्रैगन रूपी पंडाल का किया उद्घाटन
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: मांझी प्रखंड के शीतलपुर बाजार में जय माता दी पूजा समिति के तत्वावधान में निर्मित भव्य ड्रैगन रूपी पंडाल का विधिवत उद्घाटन राजद नेता सह पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी सुधांशु रंजन पाण्डेय ने किया। उद्घाटन समारोह में उपस्थित श्रद्धालु और स्थानीय लोग इस अद्भुत पंडाल की रचना देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।
पंडाल की खासियत यह है कि दिन में ड्रैगन के मुख से धुंआ उठता है, जबकि रात के समय अग्नि की लपटें निकलती हैं, जो इसे और भी जीवंत एवं आकर्षक बनाती हैं। सुधांशु रंजन पाण्डेय ने इस अवसर पर मूर्तिकार मंगल मूर्ति और पूजा समिति के सभी सदस्यों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि “शीतलपुर की यह रचना हमारी सांस्कृतिक विरासत और स्थानीय कारीगरों की प्रतिभा का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस प्रकार की भव्य रचनाएँ जन-जन में श्रद्धा और उत्साह का संचार करती हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करते हैं, बल्कि समाज में एकता और सांस्कृतिक पहचान को भी प्रगाढ़ बनाते हैं। सुधांशु रंजन ने पंडाल निर्माण में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों को बधाई दी और इस प्रकार के आयोजन को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश पाण्डेय, श्रीनिवास पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम के बाद उन्होंने मांझी प्रखंड के जय मां अम्बे पूजा समिति मुन्ना बाजार, जय मां जगदम्बे पूजा समिति मियां पट्टी, भारतीय कला मंदिर थाना बाजार, दुर्गा पूजा समिति मांझी चट्टी सहित करीब दो दर्जन पूजा पंडालों का अवलोकन भी किया जहां उनका स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया।