खेल से नौकरी और समाजसेवा से राजनीति तक: विकास सिंह ने खोला भविष्य का विज़न
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह राठौर ने कहा है कि उनका सफर केवल खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं को रोजगार दिलाने और समाजसेवा से राजनीति तक बढ़ाने का है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल से अब तक सैकड़ों युवाओं को खेलों के लिए प्रेरित किया गया, जिनमें से 60 से अधिक ने प्रशिक्षण लेकर बिहार पुलिस और अन्य विभागों में नौकरी हासिल की है।
विकास सिंह ने आगे कहा कि उनकी पत्नी तनुजा सिंह, जो सेपटाकरा एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष हैं, अब तक 900 से अधिक कन्याओं की शादी में प्रोत्साहन राशि देकर सहयोग कर चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने गरीब परिवारों को आवास निर्माण में मदद कर उन्हें सम्मानजनक जीवन दिया है।
राजनीति को लेकर पूछे गए सवाल पर विकास सिंह ने कहा कि यदि जनता की पुकार होगी, तो उनकी पत्नी एकमा विधानसभा से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि पार्टी का नाम बहुत जल्द स्पष्ट कर दिया जाएगा।
उनका कहना है कि "हमारा उद्देश्य केवल व्यक्तिगत विकास नहीं, बल्कि समाज और क्षेत्र का विकास है। खेल और शिक्षा के माध्यम से युवाओं को मजबूत बनाना और समाजसेवा के जरिये गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सहयोग करना हमारी प्राथमिकता है।"