तमिलनाडु में विजय की रैली में भगदड़, 36 की मौत और 40 से ज्यादा घायल
करूर (तमिलनाडु): करूर ज़िले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां अभिनेता से नेता बने साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की पार्टी तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) की रैली के दौरान भीषण हादसा हो गया। रैली में भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में 8 बच्चे भी शामिल हैं।
भीड़ नियंत्रण में चूक बनी हादसे की वजह
सूत्रों के अनुसार, रैली में लगभग 10,000 लोगों की उम्मीद की गई थी, लेकिन करीब 27,000 लोग जुट गए। मंच कार्यक्रम शुरू होने में करीब 6 घंटे की देरी हुई, जिससे गर्मी और पानी की कमी के बीच लोग बेचैन हो उठे। इसी दौरान मंच की ओर धक्का-मुक्की शुरू हो गई और हालात बेकाबू होकर भगदड़ में बदल गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई लोग गिर पड़े और उनके ऊपर से भीड़ गुजर गई। एम्बुलेंस और रेस्क्यू टीम को भीड़ में फंसे लोगों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
प्रशासन और नेताओं की प्रतिक्रिया
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमणियन ने कहा कि कई घायलों की हालत नाज़ुक है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने घटना को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख मुआवज़ा और घायलों को ₹1 लाख सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।
विजय का भावुक संदेश
थलापति विजय ने सोशल मीडिया पर गहरा दुख जताते हुए लिखा—
"मेरा दिल टूट चुका है। मैं असहनीय पीड़ा में हूं, शब्दों से परे इस दुख को बयान नहीं किया जा सकता।"
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन सहित कई दिग्गज कलाकारों और नेताओं ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
पूरे राज्य में शोक का माहौल
करूर में हुई इस घटना के बाद पूरे तमिलनाडु में मातम का माहौल है। विजय की राजनीतिक यात्रा की शुरुआत में ही इस तरह का हादसा सवाल खड़े कर रहा है कि क्या आयोजकों ने भीड़ नियंत्रण को लेकर पर्याप्त इंतज़ाम नहीं किए थे।