माँझी में सम्पन्न हुआ दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान, मंदिर में पुनः प्रारम्भ हुई पूजा-अर्चना
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी नगर पंचायत के बहोरन सिंह टोला स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में शनिवार से प्रारंभ हुआ दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान उत्तर पूजा सह अखण्ड रामायण पाठ भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया। आचार्य नागेन्द्र शुक्ल व अनिल शुक्ल के नेतृत्व में पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।
बताया गया कि अंग्रेजों द्वारा वर्ष 1908 में निर्मित इस श्रीराम-लक्ष्मण-जानकी मंदिर का भवन लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण स्थिति में था और जीर्णोद्धार कार्य के चलते महीनों से पूजा-पाठ बाधित था। रविवार को अनुष्ठान की पूर्णाहुति और ध्वजारोहण के साथ ही संत पतइया बाबा के संयोजकत्व में मंदिर में पुनः विधिवत पूजा-पाठ की शुरुआत कर दी गई।
अनुष्ठान में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच परंपरागत खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर माहौल पूरी तरह भक्ति रस से सराबोर रहा।
कार्यक्रम में छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह, संत रामप्रिय दास, कृष्णा सिंह पहलवान, रंजन शर्मा, सुनील कुमार पांडेय, मनीष कुमार सिंह, बिपिन सिंह, सूर्यप्रकाश तिवारी, अशोक सिंह, रिशु सिंह, श्रीराम गिरी और जवाहर प्रसाद श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।