सांप के डसने से तीन लोग अचेत
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर सांप के डसने की घटनाओं में तीन लोग अचेत हो गए। सभी का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
पहली घटना ग्यासपुर चीरा टोला की है, जहां स्थानीय निवासी बालेश्वर महतो के 80 वर्षीय पुत्र शिवनाथ महतो शौच के लिए निकले थे। इसी दौरान उन्हें सांप ने डस लिया, जिससे वे अचेत हो गए। परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे।
वहीं दूसरी घटना में स्थानीय निवासी रमेश प्रसाद की पत्नी उषा देवी को सांप ने डस लिया, जबकि तीसरे मामले में नोनियापट्टी गांव निवासी राम इकबाल यादव का पुत्र सुरेश कुमार यादव सांप काटने से अचेत हो गया।
सभी को प्राथमिक उपचार के बाद निगरानी में रखा गया है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।