सिवान के दोन बाजार में गंदगी से त्रस्त लोग सड़कों पर उतरे, किया चक्का जाम, बड़े आंदोलन की चेतावनी!
सिवान (बिहार): दोन बाजार के व्यापारी और स्थानीय लोग रविवार को गंदगी और जलजमाव की समस्या को लेकर सड़कों पर उतर आए और चक्का जाम कर दिया। इस दौरान बाजार क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन की गाड़ी को भी कुछ देर के लिए रोक दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि महिनों से नालियों की सफाई नहीं होने के कारण बाजार की सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है। इससे पूरे इलाके में गंदगी और बदबू फैली हुई है। लोगों का कहना है कि इसी वजह से क्षेत्र में डेंगू और अन्य बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। कई दुकानदार बीमार पड़ चुके हैं और कई दुकानें लंबे समय से बंद पड़ी हैं।
व्यवसायियों ने कहा कि एक तरफ दुकानें बंद होने से रोज़गार छिन गया है तो दूसरी ओर गंदगी और बीमारी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। उनका कहना था कि यहाँ की हालत नर्क जैसी हो चुकी है।
लोगों ने स्थानीय मुखिया, विधायक और सांसद पर भी नाराजगी जाहिर की। आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या के समाधान के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है।
हालांकि बाद में पुलिस प्रशासन के समझाने पर लोगों ने जाम हटाया, लेकिन चेतावनी दी कि यदि शीघ्र नालियों की सफाई और जलजमाव की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे और भी बड़ा आंदोलन करेंगे।