मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिवान में किया संवाद, पेंशन बढ़ोतरी और मुफ्त बिजली से लाभार्थी उत्साहित
सिवान (बिहार): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को सिवान जिले के पचरुखी पहुंचे, जहाँ उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, जीविका दीदियों और घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने सरकार की ओर से हाल ही में लिए गए फैसलों को साझा किया और लोगों की समस्याएँ तथा सुझाव भी सुने।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजन को अब पहले की तुलना में अधिक आर्थिक सहारा मिलेगा। वहीं, सभी घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग निशुल्क बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा ने भी लोगों को राहत दी है।
मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार उनके आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने आश्वस्त किया कि महिला स्व-सहायता समूहों को और अधिक योजनाओं से जोड़ा जाएगा ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
लाभार्थियों ने पेंशन बढ़ोतरी और मुफ्त बिजली योजना पर प्रसन्नता जताई। उनका कहना था कि इन फैसलों से जीवनयापन आसान होगा और उन्हें सम्मान के साथ आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
संवाद के बाद मुख्यमंत्री ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। उन्होंने उनकी समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया।
इस कार्यक्रम से यह संदेश स्पष्ट हुआ कि सरकार लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याएँ समझने और उन्हें समाधान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री की यह पहल सिवान के लोगों के लिए राहत और विश्वास दोनों का कारण बनी।

