तेज रफ्तार पिकअप पलटी, चालक-उपचालक गंभीर रूप से घायल
सारण (बिहार): छपरा-एनएच 19 मुख्य मार्ग पर कौरू धौरु परसू टोला के समीप रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बड़ा हादसा हो गया। अनाज से लदी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वाहन का चालक और उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को वाहन से बाहर निकाला। तत्पश्चात उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण यह हादसा हुआ। वाहन पलटते ही उसमें भरा अनाज सड़क पर बिखर गया और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
ग्रामीणों की तत्परता और सूझबूझ से घायलों की जान बच सकी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

