एकमा विधानसभा से धूमल सिंह के उम्मीदवार बनने के संकेत, गठबंधन कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक
सारण (बिहार): एकमा प्रखंड के रसूलपुर पंचायत स्थित सीता पैलेस में रविवार को एनडीए कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में गठबंधन की पांचों घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान एनडीए खेमे में यह साफ संकेत मिला कि एकमा विधानसभा क्षेत्र से मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ही गठबंधन के उम्मीदवार होंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं—बिजली, सड़क, वृद्धा पेंशन, महिला सहायता राशि—को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की। कार्यकर्ताओं से कहा गया कि प्रत्येक पात्र महिला को दस हजार रुपये की योजना का लाभ दिलाने के लिए बैंक तक फॉर्म पहुंचाने का काम प्राथमिकता से करना होगा।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। वहीं विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) नीरज कुमार ने कहा कि “लालटेन का युग अब समाप्त हो चुका है। जनता बिजली युग में है और आने वाले चुनाव में एनडीए की सरकार को और मजबूती देगी।” उन्होंने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव नवंबर माह में होने जा रहा है, और जनता एनडीए को दोबारा सत्ता में लाने के लिए तैयार है।
बैठक में वक्ताओं ने यह भी कहा कि महागठबंधन की पूर्ववर्ती सरकार ने महिलाओं का अपमान किया था, जिसका एनडीए सरकार ने पुरजोर विरोध किया। नेताओं ने दावा किया कि इस बार सारण जिले की सभी 10 विधानसभा सीटें एनडीए की झोली में जाएंगी।
सभा के दौरान मंच से यह आह्वान भी किया गया कि सरकार ने किसी भी वर्ग के साथ भेदभाव नहीं किया है। सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया गया है, इसलिए एकमा विधानसभा क्षेत्र की जनता भारी मतों से धूमल सिंह को विजयी बनाकर विधानसभा भेजेगी। सभा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की मौजूदगी से माहौल उत्साहपूर्ण रहा।

