15 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
सारण (बिहार): "नशा मुक्त सारण" अभियान के तहत सारण पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनपुर थानांतर्गत 15 किलोग्राम गांजा बरामद किया और एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, 6 सितंबर को सोनपुर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व के गांजा मामले में आरोपित लाल बाबू राय अपने भाई आमोद राय के साथ मिलकर घर में गांजा छिपाकर रखा है और उसे मोटरसाइकिल से कहीं ले जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर सोनपुर थाना पुलिस टीम एवं अंचलाधिकारी सोनपुर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चिन्हित घर की घेराबंदी कर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान दो व्यक्ति घर से भागने लगे, जिनमें से एक व्यक्ति भागने में सफल रहा, जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सबलपुर नेवलटोला निवासी आमोद राय, पिता चंदेश्वर राय के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके कमरे से 15 किलोग्राम गांजा और घर के बाहर से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पुलिस ने बरामद गांजा और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया और इस मामले में सोनपुर थाना कांड संख्या-903/25, धारा-20 (ii)(बी)/25/29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
सारण पुलिस ने बताया कि फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।