वैश्य तकनीकी संस्थान के विद्यार्थियों का आउटडोर विजिट
✍️प्रेरणा बुडाकोटी
रोहतक: वैश्य तकनीकी संस्थान के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर 2025 को आउटडोर विजिट पर ले जाया गया। यह कार्यक्रम संस्थान के टी.पी.ओ. सैल के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
विद्यार्थियों को रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के 132 केवी सब-स्टेशन का दौरा कराया गया, जहां उन्हें बिजली आपूर्ति प्रणाली और तकनीकी उपयोग के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर संस्थान के स्टाफ सदस्य अतुल और रोहित ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
संस्थान के प्रिंसिपल सजीव गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट्स में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की जानकारी टी.पी.ओ. राजन सरीन ने दी।