सिसवन प्रखंड में भाजपा नेताओं ने कराया बाजार बंद, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
सिवान (बिहार): महागठबंधन के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के खिलाफ कथित रूप से अपशब्द कहे जाने के विरोध में आहूत बिहार बंद के समर्थन में शुक्रवार को सिसवन प्रखंड में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
सिसवन, चैनपुर सहित विभिन्न जगहों पर भाजपा नेताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया और दुकानदारों से अपनी दुकानें बंद करने का आग्रह किया। भाजपा नेताओं के आह्वान पर बाजारों की अधिकांश दुकानें बंद रहीं।
नेताओं ने कहा कि इस अपमानजनक बयान से पूरे देश की जनता आहत है और बिहार की जनता आगामी चुनाव में महागठबंधन को करारा जवाब देगी। वहीं, बंद के दौरान जगह-जगह नारेबाजी भी की गई और भाजपा नेताओं ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक दोषियों से माफी नहीं मांगी जाती।