ग्यासपुर में राजस्व महाअभियान शिविर में लोगों की समस्याओं का हुआ समाधान
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर में शुक्रवार को राजस्व महाअभियान के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं का निपटारा कराया।
शिविर में दाखिल-खारिज, जमाबंदी त्रुटि और अन्य राजस्व संबंधी मामलों का समाधान किया गया। मौके पर राजस्व कर्मचारी राजा कुमार और मधुकर कुमार सहित कई अन्य कर्मी मौजूद रहे।
अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए इस तरह के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राजस्व महाअभियान के तहत आगे भी नियमित रूप से शिविर लगाए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।