सिसवन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 159 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कचनार गांव के समीप एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 159 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है और मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गंगपुर सिसवन निवासी दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चार लोग दो मोटरसाइकिल पर शराब की खेप लेकर जा रहे हैं। इसी आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब से भरे डिब्बों के साथ एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।
पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।