छपरा में सीएम नीतीश कुमार ने 1200 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को छपरा में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 1200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बिनटोलिया–खैरा सड़क निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के चौड़ीकरण, एकमा–डूमाईगढ़ सड़क विस्तार, पावर सब-स्टेशनों की स्थापना तथा गर्ल्स स्कूल परिसर में मल्टी-स्पोर्ट्स स्टेडियम निर्माण जैसी योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से सारण जिले के लोगों को यातायात, शिक्षा और ऊर्जा जैसी बुनियादी सुविधाओं में बड़ा लाभ मिलेगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने जीविका समूह की महिलाओं से भी संवाद किया और उनके आत्मनिर्भरता प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार हर स्तर पर महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण में सहयोग करती रहेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस दौरे से सारण जिले में विकास कार्यों को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।