ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा संचालित निःशुल्क सिलाई कटाई प्रशिक्षण केंद्र की बच्चियों द्वारा मनाया गया विश्व साक्षरता दिवस
जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाने में साक्षरता का अहम योगदान: डॉ अंजू सिंह
छपरा, 08 सितंबर 2025
शिक्षित नागरिक, प्रगतिशील राष्ट्र की परिकल्पना को शत प्रतिशत पूरा करने एवं शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन और राष्ट्र निर्माण का आधार मानते हुए विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की स्थानीय शाखा कार्यालय साधनापुरी में निःशुल्क सिलाई कटाई प्रशिक्षण केंद्र की बच्चियों द्वारा केक काटकर विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका डॉ अंजू सिंह ने उपस्थित बच्चियों से कहा कि शिक्षा सिर्फ रोजगार का साधन नहीं है, बल्कि यह सामाजिक समानता और जागरूकता की कुंजी है। यदि हर नागरिक शिक्षित होगा, तभी हम एक प्रगतिशील भारत की परिकल्पना कर सकते हैं। क्योंकि साक्षरता से हम सभी का आत्मविश्वास बढ़ता है और व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभा पाता है। उन्होंने महिलाओं की शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि एक महिला शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है। आप सभी को पढ़ाई के साथ साथ आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करनी चाहिए। "डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा देना" जैसे महत्वपूर्ण थीम के तहत अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया है। क्योंकि कागज़ पर पढ़ने और लिखने के अलावा, डिजिटल युग में साक्षरता लोगों को डिजिटल सामग्री तक सुरक्षित और उचित तरीके से पहुंचने, समझने, मूल्यांकन करने, निर्माण करने, संवाद करने और उससे जुड़ने में सक्षम बनाती है।
प्रशिक्षिका मणि शाही और प्रीति शाही ने संयुक्त रूप से बताया कि ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा संचालित निःशुल्क सिलाई कटाई प्रशिक्षण केंद्र में विश्व साक्षरता दिवस का यह आयोजन न केवल शिक्षा के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक मजबूत कदम भी है। कार्यक्रम में शामिल बच्चियों द्वारा समूह चर्चा के माध्यम से बताया गया कि अशिक्षा समाज की सबसे बड़ी समस्या है और इसे दूर करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को योगदान देना होगा। वहीं स्थानीय पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी ने कहा कि ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में आज भी शिक्षा की कमी है, लेकिन सामूहिक प्रयासों से इसे दूर किया जा सकता है। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की यह पहल यह संदेश देती है कि शिक्षित नागरिक ही प्रगतिशील राष्ट्र का आधार हैं। इस अवसर पर डॉ अंजू सिंह, मणि शाही, प्रीति शाही, धर्मेंद्र रस्तोगी, मुस्कान प्रवीण, ईशा शर्मा, मुस्कान खातून, खुशी सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।