सिसवन प्रखंड के स्वच्छता पर्यवेक्षक और कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक और कर्मी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वे कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। इससे प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियां प्रभावित हो गई हैं।
हड़ताल पर जाने से पहले स्वच्छता पर्यवेक्षकों और कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ राजेश कुमार को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। मौके पर पर्यवेक्षक नीतेश कुमार राय, आलोक तिवारी, विनोद यादव और मनोज यादव ने बताया कि अगस्त महीने में भी संघ के बैनर तले उन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था, लेकिन अब तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है।
आंदोलनरत कर्मियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।