सुंदरकांड पाठ और विचार गोष्ठी का आयोजन, अंतर्राष्ट्रीय मानवीय मूल्यों पर हुआ मंथन
नई दिल्ली: संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी: अंतर्राष्ट्रीय मानवीय मूल्यों की माला मंच भारत की ओर से रविवार, को विश्व मंगल कामना हेतु श्रीरामचरितमानस के पंचम काण्ड सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सर्वाध्यक्ष श्री हनुमान जी महाराज को मानकर वाचक महेश प्रसाद शर्मा ने पाठ का वाचन किया।
इस आयोजन की मुख्य जिम्मेदारी माला सिंह (मेरठ, उत्तर प्रदेश) और डॉ. रतिराम गढ़ेवाल (रायपुर, छत्तीसगढ़) ने निभाई। कार्यक्रम में भावना गुप्ता, डॉ. निर्मला राजपूत, डॉ. कृष्णा जोशी, भारत भूषण वर्मा, मीरा सक्सेना माध्वी, डॉ. अर्चना पाण्डेय, सुशील कुमार पाठक, डॉ. आशा सिंह सिकरवार, डॉ. ऋषिका वर्मा, डॉ. ऋचा शर्मा श्रेष्ठा, पुष्पा जैन (इंदौर), बी.एल. सैनी, डॉ. सतीष कुमार सिकरवार (आगरा), अविनाश खरे (पुणे), सरिता श्रीवास्तव (जोधपुर, राजस्थान), ईश्वर साहू (छत्तीसगढ़) सहित देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़े साहित्यकार एवं विद्वान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने भगवान हनुमान जी की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन की कठिन परिस्थितियों से उबरने में सुंदरकांड पाठ अत्यंत सहायक है। भगवान हनुमान जी का स्मरण करने से भय, भ्रम और दुखों से मुक्ति मिलती है। उनका नाम लेने मात्र से ही व्यक्ति में शक्ति, साहस और उत्साह का संचार होता है।