सिसवन पुलिस की कार्रवाई, दो अलग-अलग मामलों में शराब के साथ दो गिरफ्तार
सारण (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने शराबबंदी कानून के तहत की गई कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला गंगपुर सिसवन गांव का है, जहां गश्त के दौरान पुलिस ने संतोष यादव को 400 एमएल शराब के साथ दबोच लिया। थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है और उसे न्यायालय भेज दिया गया है।
दूसरा मामला कचनार गांव का है। यहां पुलिस ने गश्त के दौरान कृष्णा महतो को शराब पीते हुए पकड़ा। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की मेडिकल जांच के बाद उसे भी न्यायालय भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि बिहार में शराब पीने और बेचने पर सख्त प्रतिबंध है और पुलिस लगातार शराब तस्करों और शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।